- नाल व जेएनवी थाना पुलिस की कार्रवाई
बीकानेर। एक महीना पहले नाल थाना क्षेत्र में किराणा व्यवसायी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट, डकैती, हत्या व एटीएम लूट के पांच कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया।
पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने मीडिया से रू-बरू होते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बासी बरसिंगसर निवासी तोलाराम सियाग पुत्र चेतनराम, वीरेन्द्रसिंह पुत्र गुलाबसिंह निवासी झेड़ली, झुंझुनूं, मुखराम कूकणा उर्फ मुखिया पुत्र धन्नाराम निवासी तिलक नगर, रामकुमार पुत्र मनीराम कूकणा निवासी बम्बलू और गोवर्धनराम पुत्र सांवताराम निवासी करमीसर कुख्यात हैं।
इन कुख्यात आरोपियों ने लूट, हत्या, डकैती व एटीएम लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। 30 जुलाई को नाल निवासी प्रमोद बैद के साथ इन्होंने सवा दो लाख रुपए की लूट की थी।
इस वारदात में किराणा व्यवसायी प्रमोद बैद बीकानेर में अपनी परचून की दूकान बंद करके मोटर साइकिल पर अपने घर की ओर जा रहा था। रात करीब साढ़े नौ बजे इन बदमाशों ने उसकी मोटर साइकिल के आगे पिकअप गाड़ी लगा दी और पिस्तोल की नोकर पर पांच-छह जनों ने इससे सवा दो लाख रुपए लूट लिए और मौके पर से फरार हो गए थे।
इस लूट का खुलासा करने के लिए नाल थानाधिकारी और जेएनवी थानाधिकारी मनोज माचरा के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। इन टीमों ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए आज पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया।
पुलिस ने आरोपी तोलाराम सियाग के पास से एक पिस्टल और 2 कारतूस, रामकुमार कूकणा से एक देशी कट्टा बरामद किया है। साथ ही लूट की वारदात में उपयोग ली गई पिकअप गाड़ी भी बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूटी गई राशि में से 70 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं और अन्य राशि बरामद करने और अन्य वारदातों के बारे में पांचों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। वीरेन्द्रसिंह खाजूवाला का, मुखराम उर्फ मुखिया जेएनवी कॉलोनी थाने का और रामकुमार उर्फ मुनीराम जामसर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
वहीं गोवर्धनराम निवासी करमीसर हत्या के प्रकरण में अभी हाल ही में जमानत पर बाहर आया है। इस पर चार प्रकरण दर्ज हैं। तोलाराम सियाग निवासी बरसिंगसर के खिलाफ 5 मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों पर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास व एटीएम लूट के कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों से जिले में अन्य हुई वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
ये थे टीम में शामिल पुलिसकर्मी
पुलिस अधीक्षक की ओर से गठित की गई टीमों में नाल थानाधिकारी धरम पूनिया, जेएनवी कॉलोनी थानाधिकारी मनोज माचरा, एसआई बूटासिंह, एएसआई पर्वतसिंह, कांस्टेबल रामकुमार, अनिल कटेवा, सवाईसिंह, अमित बिश्रोई, साइबर सैल के दीपक यादव शामिल थे।