सड़क हादसे में विधायक के पुत्र की मौत

बीकानेर। रविवार रात को सड़क दुर्घटना में श्रीडूंगरगढ़ विधायक किशनाराम नाई के पुत्र जीवराज की मौत हो गयी। श्रीडूंगरगढ़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से विधायक पुत्र की कार पलट गयी,जिससे वह घायल हो गये।इसके बाद जीवराज को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहाँ से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफ़र कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जीवराज नाई की श्रीडूंगरगढ़ आ रहे थे इसी दौरान सिखवाल वाटिका के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी कार पलट गयी, इस दुर्घटना में जीवराज के सिर में चोट लगी। गंभीर हालत में उसे पीबीएम अस्पताल रेफ़र किया गया, जहां चिकित्सकों जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में विधायक समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता पीबीएम अस्पताल पहुंचे।

Newsfastweb: