बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृृषि विश्वविद्यालय का 32 वां स्थापना दिवस बुधवार को विश्वविद्यालय स्टेडियम परिसर में प्रातः 11 बजे समारोहपूर्वक मनाया जाएगा।
स्थापना समारोह के संयोजक डाॅ. एसएल गोदारा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. लोकेशकुमार शेखावत व अतिविशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय कुलपति एवं शिक्षाविद् संघ नई दिल्ली के महासचिव प्रो. बीएन पाण्डेय होंगे। विशिष्ट अतिथि जेएनआरवी विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति कर्नल एसएस सारंगदेवत, गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगीरथसिंह, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो. बलराज सिंह तथा राजुवास के पूर्व कुलपति प्रो. एके गहलोत होंगे।
पढ़े- बीकानेर : स्वाधीनता दिवस का समारोह
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी केशवानंद राजस्थान कृृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर छीपा करेंगे।