बीकानेर। जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के स्वच्छता पखवाड़े के तहत कौशल ( स्किल ) प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को उदयरामसर में किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवतियों में कौशल प्रतिस्पर्धा और कौशलता के साथ कुशलता होने का संदेश दिया।
संभागियों को पांच तरह की कौशलता परखने की प्रतियोगिता के माध्यम से प्रोत्साहित किया गया। युवतियों और महिल़ां के इस आयोजन में अनुदेशिका पुष्पा राठौड़, मनजीत यादव और कमला सुथार का पूर्ण सहयोग रहा।
प्रतियोगिता के प्रारंभ में संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने स्वच्छता पखवाड़े पर प्रकाश डालते हुए साफ सफाई के फायदे बताए, साथ ही प्रतियोगिता की अवधारणा एवं नियमों आदि की जानकारी दी। 45 मिनट के समय में सम्भागियों ने पांच तरह की अलग-अलग कौशलताओं को प्रस्तुत किया।