स्वच्छता पखवाड़ा : नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली मंचन

बीकानेरजन शिक्षण संस्थान, बीकानेर की ओर से स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंगलवार को नत्थूसर बास और नत्थूसर गेट पर नुक्कड़ नाटक और कठपुतली के मंचन किये गये जिनके मााध्यम से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का संदेश आम जनतक पहुंचाया गया। मंचन से प्रेरित होकर लोगों ने शपथ भी ली कि गंदगी नहीं फैलायेंगे ताकि सभी स्वस्थ रह सके।

रंगकर्मी ठाकुरदास स्वामी के निर्देशन में केके रंगा और विजय कुमार व्यास ने मंचन में भूमिकाएं निभाईं।

प्रस्तुति से पूर्व संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी आनंद पुरोहित ने पखवाड़े की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत सरकार के इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने सहयोग किया। इस मौके पर पार्षद नरेश जोशी, शक्तिरतन रंगा, कैलाश चांवरिया आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन संस्थान के महेश उपाध्याय ने किया तथा तलत रियाज, श्रीमोहन आचार्य, लक्ष्मीनारायण चूरा, उमाशंकर आचार्य, विष्णुदत्त मारू आदि ने अपना सहयोग दिया।संस्थान निदेशक रामलाल सोनी ने बताया कि संस्थान द्वारा कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसमें सेनेटरी पैड जागृति हेतु घर-घर सर्वे व संवाद, शौचालय का महत्व एवं प्लास्टिक प्रदूषण जागरूकता प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत, सामूहिक श्रमदान मुख्य होंगे।

Newsfastweb: