स्वच्छता के लिए श्रमदान भी आवश्यक : डॉ. मोहता

2281

स्वच्छता पखवाड़े का समापन

बीकानेरजन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के सोमवार को अंतिम दिन संस्थान परिसर में ही स्वच्छता से स्वस्थता-सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रमदान के मुख्य नेतृत्वकर्ता बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति के अध्यक्ष लोककला मर्मज्ञ डॉ. श्रीलाल मोहता ने कहा कि स्वच्छता की बातें करने से स्वच्छता नहीं आएगी इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को सप्ताह में कम से कम 2 घंटे श्रमदान करना आवश्यक है। इसी क्रम में संस्थान के वाइस चेयरमैन अविनाश भार्गव ने कहा कि स्वच्छता तो हर व्यक्ति की जिम्मेवारी है। इसके लिए सरकार पर निर्भर न रहकर स्वयं ही स्वच्छता की जिम्मेवारी उठानी होगी।

जन शिक्षण संस्थान के निदेशक रामलाल सोनी ने स्वच्छता के लिए श्रमदान करने को सबसे बड़ा सामाजिक दायित्व बताया। इसी आह्वान के साथ प्रौढ़ शिक्षा भवन परिसर में जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं, अनुदेशकों एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं व संस्थान के स्टाफ द्वारा उत्साहपूर्वक सामूहिक श्रमदान किया गया। हाल ही में शहर में आई भारी बारिश से संस्थान परिसर एवं कक्षों में पानी भर जाने के कारण फर्नीचर, गद्दे, आदि गंदे पानी से भीग गए थे। इस श्रमदान कार्यक्रम के माध्यम से भीगे हुए सामान को भी स्वच्छ कर पुनः व्यवस्थित करने का काम किया गया.

कार्यक्रम में तलत रियाज, श्रीमोहन आचार्य, ओमप्रकाश सुथार, उमाशंकर आचार्य, लक्ष्मीनारायण चूरा, आनंद पुरोहित, विष्णुदत्त मारु आदि ने अपना सहयोग दिया।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.