स्वच्छता के प्रति अपने संकोच को जिम्मेवारी में बदलना होगा

बीकानेरजन शिक्षण संस्थान, बीकानेर की ओर से मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत नोखा तहसील के चरकड़ा गांव के जड़ावबाई माध्यमिक विद्यालय में शौचालय का महत्व एवं प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जन चेतना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति के अध्यक्ष लोककला मर्मज्ञ डॉ. श्रीलाल मोहता ने कहा कि बहुत-से व्यक्ति स्वच्छता को लेकर बड़ी-बड़ी बातें तो कर लेते हैं लेकिन जब वास्तव में गंदगी को दूर करने की बारी आती है तो बहुत कम लोग ही अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह कर पाते हैं। इस तरह से हम अगर केवल बाते ही करते रहें तो हमारा घर, हमारा गांव-हमारा शहर कभी भी स्वच्छ नहीं हो पाएगा। उन्होंने कई प्रसंगों के माध्यम से बताया कि स्वच्छता के लिए हमें अपने संकोच को अपनी जिम्मेवारी में बदलना होगा।

कार्यक्रम के मुख्यवक्ता जन शिक्षण संस्थान के वाईस चेयरमैन अविनाश भार्गव ने विषय प्रवर्तन में बताया कि जब राज और समाज मिलकर काम करते हैं तब ही विकास होता है। जिस गांव या शहर का युवा शिक्षित, जागरूक और मेहनती होगा वहीं विकास होगा। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण के साथ प्लास्टिक प्रदूषण से भी झूझ रहा है। इसलिए अपने गांव व शहर को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त रखने में भी अपनी भूमिका निभानी होगी।

Newsfastweb: