स्प्रे पीने से युवती की मौत

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

स्प्रे पीने से मौत का मामला गजनेर थाने में मर्ग दर्ज की गई है। अगनेऊ निवासी सताराम मेघवाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री सुनीता ने स्प्रे के डिब्बे में पानी डालकर पी लिया। थोड़ी देर बाद उसकी हालत खराब होने लगी जिसे पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री दिमागी रूप से कमजोर व भोली है। इसी कारण उसने स्प्रे के डिब्बे में पानी डालकर पी लिया।

Newsfastweb: