बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र विधायक डाॅ. गोपालकृष्ण जोशी ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना अनूठी पहल है।
डाॅ. जोशी गुरूवार को राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित कर रहे थे। उन्होंंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़कर, सफलता का परचम लहरा रही हैं। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे जीवन में बड़ा लक्ष्य तय कर, उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर स्वरोजगार की दिशा में कदम बढाएं व अन्य युवाओं को भी रोजगार दें। डाॅ. जोशी ने कहा कि बालिकाओं का सर्वांगीण विकास करने के लिए राज्य सरकार कृृतसंकल्प है।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. उमाकांत गुप्त ने बताया कि जिले की 50 मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई है। इनमें से राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की 26 छात्राएं, डूंगर महाविद्यालय की 11, नोखा महाविद्यालय की 9 व लूनकरनसर महाविद्यालय की 4 छात्राएं शामिल हैं।
डूंगर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. बेला भनोत ने कहा कि इस योजना से बालिका सशक्तीकरण को बढ़ावा मिला है।
इस अवसर पर डाॅ. विजयश्री, डाॅ. अशोक शर्मा, डाॅ. बिन्दु भसीन, गोकुल जोशी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. हेमेन्द्र अरोड़ा ने किया।












