बीकानेर। श्री सैन मित्र मण्डल, बीकानेर की ओर से मंगलवार को सैन समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें 227 प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मंच पर 219 विवाह योग्य युवक-युवतियों ने परिचय दिया।
समारोह में कक्षा 8 के 28 और कक्षा 10 के 56 विद्यार्थियों को बीकानेर जिला देहात कांग्रेस के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत और कांग्रेस प्रदेश सेवादल के संगठक विमल भाटी ने पुरस्कृत किया। सीनियर सैकण्डरी के 61 विद्यार्थियों को जयपुर के उद्योगपति गिरधारीलाल व खारी चारनाण के सरपंच भंवरलाल ने, स्नातक , स्नातकोतर विद्यार्थियों, खिलाड़ियों को श्री नारायणी सेना के अध्यक्ष सुनील गहलोत व किशनासर के सरपंच शंकरलाल ने और कला, रंगमंच व अन्यों को राजलदेसर नगरपालिका के चैयरमैन गोपाल सैन व भाजपा नेत्री राजकुमारी मारू ने पुरस्कार प्रदान किए।
कार्यक्रम में जयपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, सीकर, श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, देशनोक, नापासर, सींथल, श्रीकोलायत, लूनकरनसर, कालू, महाजन, गजनेर, नोखा के साथ-साथ दर्जनों गांवों से आए लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर महेन्द्र गहलोत ने कहा कि समाज को एकसूत्र में बांधने के लिए ऐसे आयोजनों की महती आवश्यकता है। उन्होंने श्री सैन मित्र मण्डल की ओर से आगामी देवउठनी एकादशी 19 नवम्बर 2018 को होने वाले प्रथम सामूहिक विवाह के आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया और अपनी तरफ से एक लाख ग्यारह हजार रुपए के सहयोग करने की घोषणा की। वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारु ने कहा कि सैन समाज लगातार प्रगति कर रहा है, हम किसी भी मायनों में दूसरे समाजों से कम नहीं है।
श्री सैन मित्र मण्डल के अध्यक्ष अनिल मारुर ने सभी का आभार व्यक्त जतायाया। समारोह के अंत में सावन की गोठ का आयोजन किया गया।