बीकानेर। रामदेवरा मेले में सेवा के दौरान मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी में एक शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी। घटना बीकानेर के कोलायत थाने के दियातरा के पास की है। मामूली बात पर जतारु सेवादार को इतना बुरा पीटा की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।
बताया जा रहा हैै कि जीप सवार तीन युवकों ने मामूली बात को लेकर हुए झगड़े जमकर लात घूंसे बरसाए। मृतक चांदरतन मोदी समाज की ओर से लगाई जाने वाली रामदेवरा सेवा में सेवा कर रहा था। इस दौरान टेंट के पास जीप को आगे लगाने की छोटी सी बात पर तीनों युवकों ने चांदरतन की पिटाई शुरू कर दी। बाद में चाँदरतन को घायल अवस्था में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर बुधवार सुबह परिजनों ने मोर्चरी के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारियों की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया और शव उठाने से इनकार कर दिया। फि़लहाल सीओ सदर भोजराज सिंह मय जाब्ता मौके पर है और पुलिस मौके पर परिजनों से समझाइश का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आरोपियों की जीप को कब्जे में ले लिया है। मृतक के रिश्तेदार जीतेन्द्र जो कि उस वक्त टेंट में साथ ही था ने घटना को लेकर बताया कि मामूली बात को लेकर युवकों ने पिटाई कर दी और अस्पताल लाये तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लेकिन पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी नहीं की है।