सेनेटरी पैड जागृति हेतु घर-घर सर्वे व संवाद

बीकानेर। पहले हम स्वस्थ व स्वच्छ हो, फिर परिवार, समाज व राष्ट्र को इसके लिए जागृत करें। केवल सरकार के ऊपर जिम्मेवारी लाद कर अपने दायित्वों मुंह नहीं मोड़ सकते। ये उद्बोधन जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के स्वच्छता पखवाड़ा के आयोजन के तहत बुधवार को खाजूवाला तहसील के गांव 3केजीटी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पर आयोजित सेनेटरी पेड जन जागरूकता कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक रामलाल सोनी ने दिया। उन्होंने कहा कि हमारे खान-पान व रहन-सहन में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। महिलाओं को बेझिझक स्वास्थ्य संबंधी सेनेटरी पेड जैसी आधुनिक तकनीक से जुड़ना अब समय की जरूरत है। साथ ही कुपोषण से बचाव, खून की कमी, स्वच्छ जल जैसे आयामों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर संस्थान के आनंद पुरोहित, महेश उपाध्याय, सामाजिक कार्यकर्ता काशीराम कड़ेला, संतोष, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करनजीत कौर, कुलविन्द्र कौर, केन्द्र आशा सहयोगिनी समता देवी आदि ने भी अपने विचार रखें।

किशोरियों व महिलाओं को घर घर जाकर सेनेटरी पेड की जानकारी संस्थान की कार्यकर्ता संतोष कौर ने दी।

Newsfastweb: