सुजानदेसर में भक्तों की लगी कतार, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन.. देखें फोटो

सैकड़ों वर्ष पुराने सुजानदेसर स्थित रामदेव मंदिर में आज दशमी पर लाखों श्रद्धालुओं ने लोक देवता बाबा रामदेव के चरणों में धोक लगाई।
पुजारी किशनलाल कच्छावा नेजानकारी देते हुए बताया कि अलसुबह से बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगनी शुरु हो गई। बताया जाता हैकि सैकड़ों वर्ष पूर्व संत हीरानन्द जी के स्वप्न में बाबा रामदेव जी ने दर्शन दिए उसके बाद यहां मंदिर की स्थापना की गई। आज भी बीकानेर व आसपास गांवों से श्रद्धालू यहां दर्शन के लिए आते हैं।

All photos : राजेश छंगाणी

Newsfastweb: