सुजानदेसर गोचर में गंदे पानी का उपयोग कर विकास करने की मांग

सुजानदेसर-गंगाशहर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति का शिष्ट मण्डल रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मिला और सुजानदेसर गोचर भूमि स्थित बारह महादेव एवं हनुमान मंदिर क्षेत्र में विकास कार्य हेतु राशि स्वीकृत करने का आग्रह ताकि गोचर में फैले गंदे पानी को साफ कर वहां वृक्षारोपण कर हर्बल गार्डन विकसित किया जा सके। साथ ही चारागाह विकसित करवाने व पानी की पाइप लाइन डलवाने का भी अनुरोध किया।

शिष्टमंडल में समिति के बाबूलाल गहलोत, विजयकुमार गहलेात, सीताराम कच्छावा, गणेश सांखला, रामलाल गहलोत तथा बजरंग लाल गहलोत शामिल थे।

शिष्टमंडल ने मंत्रीजी को सुझाव दिया कि चांदमलजी के बाग में स्थित सीवरेज ट्रीटमेन्ट के पास इकट्ठे हो रहें पानी को यदि वहीं पर शुद्ध करके चार डिगीयों में भेजा जाये तो हजारों बीघा गोचर भूमि में सघन वृक्षारोपण, चारागाह विकास तथा हर्बल गार्डन विकसित हो सकता है।

मंत्रीजी ने उपरोक्त कार्यों को पूरा करवाने के साथ सासंद कोटे से विकास कार्य करवाने, 3 इंच पाइप लाइन डलवाने का आवासन शिष्टमंडल को दिया।

Newsfastweb: