शिविर में बिगड़ी कर्मचारी की तबियत, अस्पताल ले जाते हुई मौत

श्रीविजयनगर। कस्बे के ग्राम पंचायत में चल रहे न्याय आपके द्वार  शिविर में एक कर्मचारी की तबियत बिगड़ गयी। तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए सूरतगढ़ ले जाते समय उसकी मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार जैतसर के राजकीय आदर्श चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन नरेंद्र पांडे  का शिविर के दौरान हार्ट में दर्द हुआ, इलाज के लिए जब एसडीएम की गाड़ी से सूरतगढ़ लेजा रहे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी।

Newsfastweb: