सुरक्षा बल हुए सतर्क, बढ़ाई सुरक्षा
जयपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी सेना की हलचल बढऩे की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने तारबंदी के पास सुरक्षा बढ़ा दी है। सीमा पर तैनात जवान और भी सतर्क हो गए हैं।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट में सीमा सुरक्षा बल ने कहा है कि पाकिस्तान-भारत से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी सुरक्षा तैनाती को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने जैसलमेर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रहीम यार खान में गोला बारूद डिपो का निर्माण किया है, ताकि उसकी सेनाएं किसी भी समय सीमा पर हथियार प्राप्त कर सके। पाकिस्तान ने गोला बारूद के परिसर में हेलीपैड भी बनाया है, जिससे वह सीमा के साथ-साथ अपने सैनिकों की सहायता कर सके। ये हेलीपैड और गोला बारूद डिपो भारतीय सीमा से केवल 37 किलोमीटर दूर है।
कई बंकरों का भी किया गया है निर्माण
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के उत्तर में और पंजाब से लगती सीमा के उस पार पाकिस्तान के बहावलपुर में एक और डिपो का निर्माण करवाया है। पाकिस्तान ने गोला-बारूद को बचाने के लिए कई बंकरों का निर्माण भी किया है। पाकिस्तान की सीमा पर बन रहे इन बंकरों में पाक सेना अपनी मिसाइलों को रखकर अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा रहा है।