भरतपुर। प्रति करापवंचन अधिकारी सीटीओ महावीर सिंह आसीवाल पर 50 हजार रुपए की रिश्वत का आरोप ट्रेप कार्यवाही में बताया जा रहा है। गुरुवार को भरतपुर सीटीओ आसीवाल के कार्यालय में ट्रेप कार्यवाही की गई है।
परिवादी कोमलसिंह ने 16 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सीटीओ द्वारा 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी, 17 अक्टूबर को सीटीओ द्वारा रिश्वत की मांग पर सत्यापन कार्यवाही की गई जिसे आज गुरुवार को ट्रेप किया गया। ट्रेप ब्यूरो द्वारा जांच कार्यवाही जारी है।