कभी भाजपा के नेता रहे किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। रामपाल जाट निरंतर किसानों के बीच सक्रिय थे और वह किसानों की समर्थन मूल्य पर खरीद सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान पंचायत आयोजित करते रहे ।
कभी वसुंधरा राजे के खास रहे रामपाल जाट काफी अरसे से भाजपा से दूर थे।किसानों के मुद्दे पर मुखर थे। कुछ महीनों पहले अन्ना हजारे से मिले थे लेकिन आखिरकार उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है । गौरतलब है कि लोकसभा लोकसभा उपचुनाव में रामपाल जाट ने अलवर क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था लेकिन बाद में अपना पर्चा वापस ले लिया ।












