नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि दिनदहाड़े बैंक पर लूट हो या फिर किसी शख्स से सड़क पर लूट की वारदात को बिना किसी खौफ के अंजाम दे रहे है। ऐसी ही वारदात का एक वीडियो सामने आया है जहां एक शख्स दिल्ली के एक नामचीन होटल में मौजूद सिक्योरिटी के बीच एक कपल को पिस्तौल निकालकर धमकी दे रहा है।
एक शख्स हाथ में पिस्तौल लिए दो एक युवक और युवती को धमकी दे रहा है। इस बीच एक लड़की आती है और पिस्तौल लिए जो शख्स धमकी दे रहा है उसे खींच कर कार की तरफ ले जाती है। हालांकि इस बीच एक दो बार ये युवक दोबारा से उस कपल की तरफ जाता है और पिस्तौल दिखाकर धमकी देता है। इस वीडियों में सुनाई दे रहा है कि ये युवक कार में बैठने के बाद युवक को धमकी देता है कि वह उसे कल देख लेगा।
यह मामला दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात का है और जो शख्स पिस्तौल लेकर धमकी दे रहा है वह बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटा आशीष है। इस मामले में पुलिस आशीष के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार यह वीडियो 14 अक्टूबर का बताया जा रहा है।