निवेशकों ने भुगतान करवाने के लिए पुलिस से लगाई गुहार
बीकानेर। सहारा इंडिया कम्पनी के निवेशकों ने कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ शुक्रवार को जेएनवी थाने में परिवाद दिया है। इससे पहले कुछ निवेशक सामूहिक रूप से कम्पनी के कार्यालय पहुंचे और क्षेत्रीय प्रबंधक से उनकी जमा राशि का भुगतान करने को कहा। इस पर क्षेत्रीय प्रबंधक और निवेशकों के बीच काफी गरमा-गरमी हो गई और बात पुलिस को मौके पर बुलाने तक पहुंच गई। निवेशकों की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र में पुलिस को बताया गया है कि कम्पनी के बचत खाता की विभिन्न योजनाओं में इनके मार्फत उनके सहित बहुत से लोगों ने निवेश किया था। पिछले कुछ समय से कम्पनी उन्हें उनकी जमा राशि का भुगतान करने में आनाकानी कर रही है। लगभग डेढ़ साल से बीकानेर में कम्पनी के क्षेत्रीय प्रबंधक अब्दुल कामरान उन्हें आश्वासन पर आश्वासन देकर टाल रहे हैं। भुगतान के लिए जब उनके कार्यालय जाते हैं तो प्रबंधक मिलने से ही मना कर देते हैं, मिलते हैं तो अभद्र व्यवहार करते हैं। उनके ऐसे व्यवहार की प्रतिक्रिया में किसी प्रकार की अशांति नहीं हो, इसलिए उन्हें जल्द से जल्द भुगतान करवाने की कोशिश करें। परिवाद देने वालों में ईश्वरराम कुमावत, मोतीलाल कुमावत, गोविन्दप्रसाद, करणाराम, बजरंग नाई सहित कम्पनी के कई जने शामिल थे।










