सहन नहीं होगी ढिलाई : कलक्टर

अधिकारियों की ली बैठक

बीकानेर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत दो हजार एक सौ उनचास कार्य पूरे नहीं होने और करीब नौ सौ उनसठ कार्य शुरू ही नहीं होने पर जिला कलक्टर डॉ.एनके गुप्ता अधिकारियों से खफा हैं। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी ढिलाई को सहन नहीं किया जाएगा।

अधिकारियों से उन्होंने कहा कि ‘तीस जून तक सभी काम पूरे करने हैं, लेकिन अब तक कई काम शुरू ही नहीं हुए हैं, क्रियान्वयन में किसी प्रकार की समस्या है तो बताओ, मौके पर जाकर प्रगति का जायजा लो, कार्यों की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं हो। प्रतिदिन कार्य प्रगति की समीक्षा करो, यह अत्यंत महत्त्वपूर्ण अभियान है। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बख्शी नहीं जाएगी।

उन्होंने कहा कि अभियान के तीसरे चरण में 4 हजार 712 कार्य होने हैं। रोडमेप के अनुसार अब तक 4 हजार 82 कार्य शुरू हो जाने थे, लेकिन अभी तक चालू कार्यों की संख्या सिर्फ 3 हजार 123 ही है। वहीं अब तक 3 हजार 557 कार्य पूरे करने थे लेकिन अभी तक पूूूरेे सिर्फ 1 हजार 408 कार्य ही  हुए हैं। बचे हुए कार्य पूर्ण मुस्तैदी से करने होंगे। प्रत्येक सप्ताह ब्लॉक और विभाग की रैंकिंग तय होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Newsfastweb: