बीकानेर क्राइम की प्रमुख खबरें- 11 नवम्बर 2018
ससुर पर छेड़छाड़ व पति पर दूसरी शादी का आरोप
महिला थानान्तर्गत दहेज के लिए प्रताडि़त करने व पति द्वारा दूसरी शादी कर घर से निकालने का मामला दर्ज करवाया गया है। जेएनवी निवासी अनुजा पुत्री मोहनलाल प्रजापत ने अपने पति अमित कुमार, ससुर अमरचन्द, सास निर्मला देवी, देवर पीयूष, तपेश्वर पर दहेज की मांग को लेकर ताने देने, ससुर द्वारा छेड़छाड़ करने तथा पति द्वारा दूसरी शादी कर लेने व मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शराब बेचने से मना किया तो पीट डाला
नया शहर पुलिस थाने में कालू खान ने मुकेश, आरिफ, कालू के खिलाफ चौराहे पर खुलेआम शराब बेचने का मामला दर्ज कराया है। कालू खान ने बताया कि मुक्ताप्रसाद चौराहे पर जब शराब बेचने के लिए मरा किया गया तो उक्तजनों ने उसके साथ एकराय होकर लाठी से मारपीट की।