बीकानेर। लॉयन्स क्लब बीकानेर मल्टीविजन की बैठक में सरोज मरोठी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया है। क्लब के पूर्व अध्यक्ष लॉयन डॉ. टीजी भटनागर ने बताया कि सरोज मरोठी जल्द ही अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करेंगी।
लॉयन अविनाश भार्गव ने बताया कि जुलाई माह में क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें क्लब की कार्ययोजना (2018-19) प्रस्तुत की जायेगी।
लॉयन शशांक सक्सेना ने बताया कि क्लब गरीब व आसहाय छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी एवं छात्रावृत्ति प्रदान करने का कार्य करेगा।