भाजपा हटाओ राजस्थान बचाओ का दिया नारा
बीकानेर । भाजपा सरकार से अपनी नाराजगी को लेकर बीकानेर में रविवार को सर्व राजपूत समाज संघर्ष समिति की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिस में राजपूत समाज और रावणा राजपूत समाज के लोगों ने आने वाले दिनों में भाजपा सरकार को सबक सिखाने की बात कही है।
समिति के संयोजक और राजपूत सभा जयपुर के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा ने कहा कि भाजपा शासन में समाज पूर्णतया उपेक्षित महसूस कर रहा है। पिछले 2 साल से राज्य सरकार आनंदपाल प्रकरण में हुए लिखित समझौते को लागू नहीं कर रही है। वही सामाजिक संस्थाओं पर यूडी टैक्स लगा रही है। और राजपूत समाज की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति अलग-अलग संभागों में जाकर समाज को जगाने का काम कर रही है और 3 जून को जयपुर से ‘भाजपा हटाओ राजस्थान बचाओ’ नारे के साथ स्वाभिमान यात्रा का आगाज करेगी। उन्होंने कहा कि समाज के 27 विधायक होने के बावजूद विधायक समाज की बात को सरकार के सामने नहीं उठा पा रहे हैं। जिसके चलते समाज में काफी आक्रोश देखा जा रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इन सभी विधायकों को समाज सबक सिखाएगा। इस अवसर पर क्षत्रिय सभा बीकानेर सम्भाग के अध्यक्ष बजरंग सिंह,मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह, ब्रिगेडियर जगमाल सिंह, रावणा समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सांखला, करनी सेना के प्रदेशाध्यक्ष के.पी.सिंह सही कई लोग मौजूद रहे।










