सटोरियों की सांसें अटकी, जयपुर में पकड़े बीकानेर के बुकी

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

बीकानेर की मीडिया ने सट्टेबाजों के होश उड़ा रखे हैं वहीं पुलिस की सख्ताई अधिक होने से सटोरियों ने बीकानेर से बाहर क्रिकेट सौदे करने का सोचा, लेकिन मंसूबे कामयाब नहीं हो पाए। हाल ही में जयपुर पुलिस की गिरफ्त में आए इन बुकियों ने बीकनेर में बड़े स्तर पर सट्टे की लाइनें दे रखी हैं। इनके पकड़े जाने से सटोरियों की सांस गले में अटक गई है। बताया जा रहा है कि बीकानेर के दीपक पंजाबी, विक्रम पंजाबी, मिरासी, हर्ष मेघवाल, गजेन्द्र सिंह आदि हैं। बीकानेर आईजी व एसपी की सख्ती के कारण सटोरियों ने बीकानेर से पलायन कर अन्य स्थानों पर अपना कब्जा जमा रखा है। हालांकि जो बुकी पकड़े गए हैं उनका छोटा काम ही है। बड़ी मछलियां अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

Newsfastweb: