संसदीय सचिव ने किया औचक निरीक्षण

बीकानेर। संसदीय सचिव तथा खाजूवाला विधायक डाॅ. विश्वनाथ मेघवाल ने मंगलवार को पूगल के 2 एडीएम में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने शिविर के 15 विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया तथा कहा कि राजस्व सहित समस्त विभागों के अधिकारी पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करें, जिससे ग्रामीणों को भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा खातेदारी, खाता विभाजन तथा खाता दुरूस्ती को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पालनहार के तहत कोई भी पात्र वंचित नहीं रहे। पशुपालन विभाग द्वारा पशुबीमा योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य जांच के साथ, ग्रामीणों को लू एवं तापघात से बचने के उपाय भी बताएं। महिला एवं बाल विकास विभाग आयरन गोलियों का वितरण सुनिश्चित करें।

संसदीय सचिव ने कहा कि आयोजना विभाग द्वारा भामाशाह नामांकन के साथ बने हुए भामाशाह कार्ड का शत-प्रतिशत वितरण किया जाए। श्रम पंजीयन पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा श्रम विभाग की योजनाओं से पात्र लोगों को लाभांवित करने के प्रयास हों। कृषि विभाग द्वारा बीज वितरण के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने बताया कि  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन वितरण किए जाएं तथा एनएफएसए के नियमानुसार निर्णय किए जाएं। उन्होंने कहा कि शिविरों की पूर्व तैयारी की जाए तथा इनका व्यापक प्रचार-प्रसार हो।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राजेश नायक, विकास अधिकारी शीला देवी, तहसीलदार महावीरप्रसाद, नायब तहसीलदार ओमसिंह, सरपंच आचूकीदेवी तथा भंवरदास स्वामी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Newsfastweb: