संसदीय सचिव और जिला कलेक्टर ने जालवाली रात्रि चौपाल में सुनी समस्याएं

2365

बीकानेर। संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और जिला कलेक्टर डॉ. एनके गुप्ता ने मंगलवार को जालवाली के अटल सेवा केंद्र में आयोजित रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का निस्तारण गम्भीरतापूर्ण तरीके से करने के निर्देश दिए।

संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को ऐतिहासिक बताया तथा कहा कि जालवाली के ग्रामीण तन-मन-धन से इसमे सहयोग करें।

ग्रामीणों ने जालवाली में उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन नहीं होने की समस्या रखी तथा बताया कि लाखूसर में एएनएम नहीं है। संसदीय सचिव ने जालवाली में भवन निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि जालवाली में नियुक्त एएनएम लाखूसर तथा जालवाली में सप्ताह में तीन-तीन दिन कार्य करेगी। ग्रामीणों ने श्रम विभाग की योजनाओं के तहत आशातीत लाभ नहीं मिलने, स्कूल में पर्याप्त कक्षा कक्ष नहीं होने तथा गुणवत्तायुक्त पेयजल नहीं मिलने की शिकायत की। साथ ही जालवाली और लाखूसर की जमीनों की ओवरलेपिंग की समस्या के बारे में बताया।

जिला कलेक्टर ने बताया कि जालवाली में लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से जल भंडारण की 244 संरचनाओं का निर्माण करवाया जाएगा।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी नानूराम सैनी, तहसीलदार गोविंदराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक विज, अधीक्षण अभियंता भागीरथ विश्नोई, सरपंच शाहिद आज़म, राकेश सहोत्रा मौजूद थे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.