शिक्षाकर्मियों को भी मिलेंगे उपार्जित और मेडिकल अवकाश

जयपुर। राज्य के शिक्षाकर्मियों को भी अब वरिष्ठ शिक्षकर्मियों के समान उपार्जित और मेडिकल अवकाश का लाभ मिलेगा।

शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार 10 की जगह अब शिक्षाकर्मियों को 15 आकस्मिक अवकाश का लाभ देगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह उन्हें अब सरकार द्वारा वरिष्ठ शिक्षाकर्मियों की ही तरह 15 उपार्जित अवकाश और 20 चिकित्सा अवकाश का भी लाभ दिया जायेगा।

देवनानी ने कहा कि शिक्षाकर्मियों का चयन वर्ष 1984 से 2002 के मध्य हुआ था। वर्तमान में सामान्य और वरिष्ठ दोनाें ही शिक्षाकर्मी राजकीय विद्यालयों में बालक-बालिकाओं को अध्यापन करा रहे हैं। राज्य सरकार ने यह तय किया है कि सामान्य शिक्षाकर्मियों को भी वरिष्ठ शिक्षाकर्मियों की भांति अवकाश का लाभ दिया जायेगा।

Newsfastweb: