शिक्षक दिवस : प्रदेश भर से शिक्षकों की होगी भागीदारी

जयपुरशिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए गए प्रयासों से ही शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान आज देश के अग्रणी राज्यों में गिना जाता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सम्मान सम्मान के लिए 5 सितम्बर को होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान समारोह को इस बार वृहद स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेशभर से शिक्षकों की भागीदारी होगी।

देवनानी ने कहा कि शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में इस बार शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन कायों के लिए राज्य के तीन जिला कलक्टरों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर शिक्षकों के होने वाले सम्मान के साथ ही इस बार प्रदेश के हरेक जिले से एक शिक्षक अथवा विद्यालय के संस्थान प्रधान को शिक्षा क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए ‘श्रीगुरुजी’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राज्य के 33 शिक्षकों को इस बार ‘श्री गुरुजी सम्मान पुरस्कार’ दिया जायेगा। पुरस्कृत शिक्षकों को सम्मान के तहत 11-11 हजार रुपये राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा परिषद् के आयुक्त ने ली बैठक

शिक्षक दिवस सम्मान समारोह को वृहद स्तर पर आयोजित किए जाने तथा इस संबंध में की जाने वाली तैयारियों के संबंध में गुरुवार को शिक्षा संकुल स्थित सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा परिषद् के आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने बैठक ली। बैठक में उन्होंने समारोह की तैयारियों के संबंध में गठित विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों केा दिये गये कार्य समयबद्ध किए जाने के लिए निर्देश दिए।

शिक्षक दिवस समारोह के संबंध में 3 सितम्बर से शिक्षा संकुल में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। शिक्षक दिवस से पूर्व बिड़ला सभागार में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। इसमें उन्होंने अधिकाधिक सहभागिता का भी आह्वान किया।

स्कूल शिक्षा विभाग के विशिष्ट शासन सचिव असफाक हुसैन ने तैयारियों के संबंध में सौंपे गए कार्य के लिए प्रभारी अधिकारियेां को नियमित मोनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में स्कूल शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक शिवांगी स्वर्णकार, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा नथमल डिडेल सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों ने भाग लिया।

Newsfastweb: