शाह ने कांग्रेस पर छोड़े शब्दों के बाण, पेट्रोल-डीजल में पांच रुपए कटौती की घोषणा

2719

बीकानेर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार दोपहर बीकानेर में अनुसूचित जाति सम्मेलन को सम्बोधित करने पहुंचे। मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में आयोजित इस सम्मेलन में शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी बाबा साहेब को सम्मान नहीं दिया।

भाजपा ने सत्ता में आते ही सबसे पहले बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया। बाबा साहब के स्मार स्थल बनवाए, जयन्ती को पर्व का रूप दिया। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया है।

पेट्रोल-डीजल में पांच रुपए की कटौती

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वेट में ढाई रुपए तक की कटौती की है तथा भाजपा केन्द्रशासित प्रदेशों द्वारा ढाई रुपए की कटौती की गई। कुल पांच रुपए की कटौती से पेट्रोल के दामों में गिरावट की जाएगी। साथ ही पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में स्थिरता लाने के लिए केन्द्र सरकार नीति बनाने की कवायद शुरू कर चुकी है।

शक्ति केन्द्र सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने चुनावी मंत्र फूंकते हुए एकजुटता का पाठ पढ़ाया और कहा कि इस बार फिर कांग्रेस को हार का मुंह देखना होगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, गजेन्द्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, प्रदेश महामंत्री संगठन चन्द्रशेखर, कैलाश मेघवाल, निहालचन्द, डॉ. सुरेन्द्र पाल, बृजेन्द्र पूनिया, सह संगठन मंत्री वी. सतीश, सुमित गोदारा, संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ, आईटी सेल संयोजक अविनाश जोशी, विधायक डॉ. गोपाल जोशी, विधायक सिद्धि कुमारी, शहर जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, देहात अध्यक्ष सहीराम दुसाद, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, महापौर नारायण चौपड़ा, भाजपा महामंत्री मोहन सुराना, उपमहापौर अशोक आचार्य, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, मीना आसोपा, डॉ रामप्रताप, सुरेंद्रपाल सिंह टीटी, गुरुशरण सिंह, राजेंद्र भादू सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.