बीकानेर। शास्त्री नगर स्थित वीरहनुमान वाटिका में चल रहे भागवत कथाज्ञान यज्ञ में बुधवार को नंदोत्सव भक्तिभाव से मनाया गया।
आयोजन से जुड़े सुरेशचंद लोहिया ने बताया कि वृंदावन के भगवताचार्य ओमजी महाराज ने भागवत कथा व नंदोत्सव का महत्व से अवगत करवाया।
कथा 23 से 29 जून तक शाम चार से सात बजे नियमित चलेगी।
लोहिया ने बताया कि 29 जून को सुबह ग्यारह बजे से दोपहर एक बजे तक कथा व उसके बाद बड़ी आरती और प्रसादी का आयोजन होगा।











