बीकानेर। जिला कबड्डी संगम के सचिव पद के लिए रविवार को हुए चुनावों में राजेन्द्र व्यास को निर्विरोध सचिव चुन लिया गया।
चुनाव अधिकारी एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित ने बताया कि निवर्तमान सचिव सविता चैधरी के इस्तीफे के बाद रिक्त हुए पद पर चुनाव के लिए रविवार को मतदान होने थे, लेकिन इस पद के लिए केवल राजेन्द्र व्यास ने ही नामांकन दिया, इस कारण व्यास को निर्विरोध सचिव चुन लिया गया।
इस अवसर पर राजस्थान कबड्डी एसोसिएशन के प्रतिनिधि रतनसिंह, कबड्डी संगम के अध्यक्ष केके व्यास, ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि गौरीशंकर खत्री, क्रीड़ा संघ के प्रतिनिधि विजेन्द्र रंगा मौजूद थे।