वीवीपैट की एफएलसी शुरू : राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चैकिंग (एफएलसी) के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले को एक हजार 992 वीवीपैट आवंटित हुई, जिनकी एफएलसी का काम गुरुवार को बीईएल के इंजीनियरों द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। यह कार्य लगभग 10 दिन चलेगा। इस दौरान प्रत्येक मशीन पर मॉक पोल भी होगा। एफएलसी के दौरान यदि कोई वीवीपैट दोषपूर्ण पाई जाएगी तो उसे अलग कर दिया जाएगा। एफएलसी का यह कार्य राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेन्ट (बीएलए) नियुक्त करने का आग्रह किया, जिससे मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में मदद मिल सके। उन्होंने बताया कि जिले की 2 हजार 292 बैलेट यूनिट (बीयू) और एक हजार 915 कन्ट्रॉल यूनिट (सीयू) की एफएलसी करवा ली गई है।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एएल गौरी, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, कांग्रेस के प्रहलादसिंह मार्शल, एनसीपी के कन्हैयालाल पंवार, सीपीआई के सरजू नारायण गहलोत तथा सीपीआई (एम) के मूलचन्द खत्री मौजूद थे।

Newsfastweb: