विश्वविद्यालय के शोधों को बेवसाइट पर कब तक अपलोड़ कर देंगे : कुलाधिपति

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल और प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति कल्याणसिंह ने कुलपतियों से पूछा है कि विश्वविद्यालयों के शोधों को बेवसाइट पर अपलोड़ क्यों नही कर पा रहे हैं।

कुलाधिपति सिंह ने पत्र भेजकर विश्वविद्यालयों में शोध व अनुसंधान की गुणवत्ता व पारदर्शिता पर जोर दिया है। वे दीक्षांत समारोहों और उच्च शिक्षा की बैठकों में शोधों को बढ़ावा देने का जिक्र अपने उद्बोधनों में अनेक बार करते रहे हैं।

उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कुलपतियों से शोध को बढ़ावा देने में आ रही कठिनाइयों के बारे में जानना चाहा है। राज्यपाल ने कुलपतियों से पूछा है कि वे शोधों को बेवसाइट पर कब तक अपलोड़ कर देंगे। श्री सिंह ने इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से 28 जुलाई तक जवाब देने को कहा है।

Newsfastweb: