विश्व पर्यावरण दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

बीकानेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजकीय बांठिया कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीनासर में विश्व पर्यावरण दिवस पर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड मंडल द्वारा आयोजित हो रहे कौशल विकास प्रशिक्षण अभिरूचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर तथा नेशनल ग्रीन काॅर्प्स  के शिविर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्रकुमार पारीक ने बताया कि वैदिक काल से भारत में पेड़-पौधों को समाज में विशिष्ट स्थान दिया जाता रहा है व इनकी अर्चना होती रही है।

यहाँ भी करे क्लिक और जानें यह खबर https://goo.gl/mPTdZB

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवनकुमार अग्रवाल ने पारिस्थितिकी संतुलन में पेड़ पौधों की भूमिका पर प्रकाश डाला। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव राहुल चैधरी, पैनल अधिवक्ता चतुर्भुज सारस्वत तथा मनोज सुरोलिया ने विश्व पर्यावरण दिवस की महत्ता पर अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्य थीम प्लास्टिक वस्तुओं के निषेध की है। प्राधिकरण के कनिष्ठ लिपिक राकेश जोशी ने शिविर में सहयोग प्रदान किया।

Newsfastweb: