प्रकाशोत्सव पर आज बीकानेर पूर्व क्षेत्र से भाजपा विधायक और प्रत्याशी सिद्धि कुमारी जेएनवी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे पहुंची और वहां गुरुग्रन्थ साहेब के आगे मत्था टेका और चुनाव में फतेह करने के लिए अरदास की। भाजपा प्रत्याशी ने गुरुद्वारे में मौजूद लोगों से चुनावी आशीर्वाद भी मांगा।
बीकानेर thenews.mobilogicx.com गुरुनानक जयंती पर आज शहर के गुरुद्वारों में विशेष अरदास, सत्संग, कीर्तन किए गए। विधानसभा चुनाव के बीच आए इस प्रकाशोत्सव पर आज नेताओं ने भी गुरुद्वारों में जाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम किया।
शहर की जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित गुरुनानकदेव गुरुद्वारा में आज बीकानेर पूर्व क्षेत्र विधायक और भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी भी अपने समर्थकों के साथ पहुंची। उन्होंने वहां गुरुग्रन्थ साहेब के आगे मत्था टेका और रागी जत्थों का शबद कीर्तन सुना। इसके बाद सिद्धि कुमारी ने वहां मौजूद महिलाओं के साथ मिलकर लंगर के लिए रोटियां भी बनाई। साथ ही उन्होंने सिख समुदाय के लोगों से मिलकर उनसे चुनावी आशीर्वाद मांगा और फतेह दिलवाने का आग्रह किया।