विद्यार्थियों के लिए केरियर काउंसलिंग

बीकानेरसर्व समाज का 5वां जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं विद्यार्थियों के लिए केरियर कॉन्सिलिंग पर विशेष व्याख्यान 29 जुलाई को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम संयोजक सुनीता गौड़ ने बताया की सत्र 2017-18 की कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। इसमें सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों को शिक्षा-रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

इसके साथ ही पीएमटी, चार्टेड अकाउंटेंट जैसी परीक्षाओं में योग्यता प्राप्त विधार्थियों तथा राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में विजेता खिलाड़ियों और राज्य प्रशासनिक और भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में चयनितों को भी सम्मानित किया जायेगा।

केरियर कॉउंसलिंग के लिए डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली का विशेष व्याख्यान रखा गया है।

गौड़ ने बताया की जिले में उत्कृष्ट कार्य और सेवा करने वाले स्वयं-सेवी संगठनों और सामाजिक संस्थाओं को भी सम्मानित किये जाने का निर्णय किया गया है।

Newsfastweb: