विकास हर्ष बीकानेर के सूचना एवं जन सम्पर्क उप निदेशक

बीकानेर। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के विशिष्ट शासन सचिव ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर जन संपर्क सेवाओं के 44 अधिकारियों के स्थानान्तरण किए है।

नागौर में सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के तौर पर कार्यरत सहायक निदेशक विकास हर्ष को बीकानेर में उप निदेशक पद पर स्थानान्तरित किया है।

बीकानेर में सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य को इसी पद पर नागौर तथा बीकानेर में हाल ही में सहायक जन सम्पर्क अधिकारी से पदोन्नत शरद केवलिया को जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी झुझुनूं लगाया गया है। विकास हर्ष इससे पूर्व भी बीकानेर में उप निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क सहित विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।

Newsfastweb: