भारतीय वायुसेना की 86वीं वर्षगांठ
नाल। नाल वायु सेना स्टेशन नाल में 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाली वायु सेना प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि एयर मार्शल सी हरिकुमार, एयर ऑफिसर कमानडिंग इन चीफ पश्चिमी वायु कमान भारतीय वायु सेना होंगे, कार्यक्रम में सूर्य किरण ऐरोबेटिक टीम द्वारा एयरशो, ऐरोबेटीक टीम द्वारा एयर शो, आकाश गंगा स्काई डाइविंग टीम, एयरवारियर ड्रिल टीम और वायु सेना बेंड द्वारा संगीत का शानदार प्रदर्शन होगा।
इस कार्यक्रम में बीकानेर और नाल के आसपास के आम नागरिक और विभिन स्कूल कॉलेजों के लगभग 12 हजार विद्यार्थी, सशक्त बल कर्मियों, अर्धसैनिक बलों के कर्मियों सहित लगभग एक लाख पचास हजार लोग शामिल होंगे।
इस वर्ष भारतीय वायु सेना अपनी 86वी वर्षगांठ मना रही है। भारतीय वायु सेना दिवस के रूप में वायु सेना स्टेशन नाल एक बड़ा आउटरिच कार्यक्रम वायुसेना प्रदर्शनी का आयोजित कर रहा है जो 21 अक्टूबर को सवेरे 7 बजे वायु सेना स्टेशन नाल में शुरू होगा। इस अवसर पर युवाओं और बच्चो को भारतीय वायु सेना में अपना भविष्य साझा करने के लिए प्रेरणा स्वरूप एक प्रचार इंस्टाल भी लगाया जाएगा। यह आउटरिच कार्यक्रम वायु योद्धाओं की कार्य शैली को प्रदर्शित करने के साथ ही लोगों को रक्षाबलों के करीब लाएगा। नाल वायु सेना के मुख्य प्रसासनिक अधिकारी ग्रुप कैप्टन सुनील मिश्रा ने बताया कि सुबह 7 बजे शुरु हो जाएगा तथा इस नि:शुल्क प्रदर्शनी में फोटो पहचान पत्र अवश्य लाएं।