वाजपेयी भारतीय राजनीति के अटल हस्ताक्षर थे : मुख्यमंत्री

जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि वाजपेयीजी मेरे पितातुल्य मार्गदर्शक थे। उनका जाना देश के लिए तो अपूरणीय क्षति है ही, मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने कहा कि वाजपेयी भारतीय राजनीति के एक अटल हस्ताक्षर थे, देश के लिए उनके योगदान हमेशा याद रखा जायेगा।

राजे ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त प्रियजनों को आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Newsfastweb: