वरिष्ठ नागरिक बोर्ड जयपुर के कार्यकारी अध्यक्ष ने केन्द्रीय कारागार का किया निरीक्षण

जयपुर। राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक बोर्ड जयपुर के कार्यकारी अध्यक्ष, प्रेम नारायण गालव ने सोमवार को वरिष्ठ नागरिक (कैदीयों) की व्यवस्था जानने के लिए राजधानी जयपुर में स्थित केन्द्रीय कारागार का निरीक्षण किया। इस अवसर पर गालव ने डॉ. भूपेन्द्र सिंह अतिरिक्त महानिदेशक, (जेल) जयपुर में उनके कार्यालय में उनके व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर वरिष्ठ नागरिक (कैदियों) के उज्जवल भविष्य के लिए विचार विमर्शः कर जेल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान गालव ने कैदियों की समस्याऎं सुनी। कैदियों द्वारा मुख्य रूप से अपने परिजनों से समय पर बातचीत करने तथा न्यायालय में पेशी पर जाते समय बस में बैठने की असुविधा से अवगत कराया गया । इसके पश्चात उन्होने केन्द्रीय कारागार के चिकित्सालय में कैदियों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। जेल के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन 200 कैदियों का आउटडोर है एवं अच्छी चिकित्सा सुविधा दी जा रही है, गालव ने स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए योगा करने व खेल-कूद प्रतियोगिता करायें जाने की बात कहीं एवं वरिष्ठ नागरिक (कैदियों) को प्रतिदिन 200 ग्राम फल उपलब्ध करानें के लिए भी सक्षम स्तर से आदेश जारी करवाने के निर्देश दिये।

कारागार स्थित कैंटिन, शौचालय, की साफ सफाई व्यवस्था को भी देखा।
गालव ने वरिष्ठ नागरिक (कैदियों) को कौशल विकास के तहत सुविधाजनक प्रशिक्षण की प्राथमिकता पर बल दिया। उन्होने इस अवसर पर कारागार स्थित कैंटिन, शौचालय, की साफ सफाई व्यवस्था को भी देखा।

उन्होने कारागार के पुस्तकालय में वरिष्ठ नागरिक (कैदियों) को अखबार, मैक्जीन, धार्मिक पुस्तके, मात्रा में उपलब्ध कराई जाने पर जोर दिया साथ ही अनपढ़ वरिष्ठ नागरिक (कैदियों) को साक्षरता अभियान से निरतंर जुडे रहने के लिए कहा।

Newsfastweb: