बीकानेर। पीसीसी सदस्य डाॅ. राजू व्यास ने सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गोपाल व्यास ‘बीकानेरी’ के चैथाणी व्यासों के चौक स्थित आवास पहुंचकर कुशलक्षेम पूछी। दोनों नेताओं ने कांग्रेस की संगठनात्मक स्थिति पर चर्चा की। बातचीत में बताया गया कि युवा लगातार कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। इस वर्ग का पार्टी पर विश्वास बढ़ना सकारात्मक संकेत है। आने वाले समय में युवाओं का समर्थन पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा।
युवा नेता ऋषि व्यास ने कहा कि आने वाला वक्त कांग्रेस का है। आज प्रत्येक वर्ग भाजपा सरकार से त्रस्त है तथा कांग्रेस की ओर उम्मीद की नजरों से देख रहा है। इस दौरान डाॅ. व्यास ने बीकानेर की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की तथा कांग्रेस सरकार आने पर उनके निराकरण के लिए पुरजोर पैरवी करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर डाॅ. तनवीर मालावत, गणेशदास व्यास, सुरेन्द्र व्यास, राजेश भोजक, पट्टू प्रेमरतन जोशी, पूर्व पार्षद गोपाल पुरोहित, डाॅ. मेघराज आचार्य, शिवनारायण आचार्य, मोती लाल व्यास, विष्णुदत्त व्यास, हरीश व्यास, गौरव व्यास, विष्णुदत्त ओझा, शंकर ओझा, रवि कलवाणी, अंजनी किरायत तथा राहुल व्यास सहित अनेक लोग मौजूद थे।