अजमेर/ नवीन वैष्णव। भारतीय जनता पार्टी वन नेशन-वन इलेक्शन चाहती है और इस ओर बढ़ रही है। सभी दलों से चर्चा करके इसे लागू करने का प्रयास किया जाएगा। यह कहना है केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का। मेघवाल रविवार को अजमेर दक्षिण विधानसभा के अनुसूचित जाति जनजाति सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे।
भाजपा के अनुसूचित जाति-जनजाति सम्मेलन में शिरकत करने अजमेर के निजी समारोह स्थल पहुंचे अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि नोटबंदी पूरी तरह सफल रही। भले ही वह किसी को नजर नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि देश में शेडो ईकॉनोमी 23 प्रतिशत से भी अधिक थी। उस पर चोट करना जरूरी थी। विकसित देशों की अगर शेडो ईकॉनोमी की बात की जाए तो 7 से 10 फीसदी तक ही होती है। जो भारत की तुलना में काफी कम है। ऐसे में नोटबंदी की गई जिससे शेडो ईकॉनोमी में काफी कमी आई।
वन नेशन-वन इलेक्शन पर मेघवाल ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से वार्तालाप करके इसे सफल करवाया जाएगा। जिससे कि समय और रूपयों की बचत हो साथ ही आए दिन लगने वाली आचार संहिता से भी आमजन को छुटकारा मिल सके। उन्होने कहा कि वर्ष 1952 से 1967 तक ऐसा हो भी चुका है। मेघवाल ने कहा कि भाजपा की ओर से सभी मोर्चों के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। आज अनुसूजित जाति के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया। उत्साह से साफ जाहिर होता है कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को ही विजय मिलेगी।
मेघवाल ने सम्मेलन के जरिए अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगां को भ्रमित नहीं होकर भाजपा का साथ देने का आह्वान किया। मंत्री भदेल ने कहा कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता देवतुल्य है जो हर कार्यक्रम में अपनी पूरी भागीदारी निभाकर सफल बनाते हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं की वह सदा आभारी रहेंगी। सम्मेलन की शुरूआत से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु को एक माह पूरा होने पर श्रद्धांजली दी गई। वहीं सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए कमर कसने और आमजन तक सरकार की योजनाओं का बखान करने की बात कही गई। सम्मेलन में भाजपा शहर अध्यक्ष अरविंद यादव, उपमहापौर सम्पत सांखला, पूर्व विधायक हरीश झामनानी सहित अन्य उपस्थित थे।