इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। इंग्लिश टीम के एलेक्स हेल्स ने 147 रन व जॉनी बेयरस्टो ने 139 रनों की ताबड़तोड़ पारी की मदद से 481 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जो एक विश्व रिकॉर्ड है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पैन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर इंग्लैंड की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बैटिंग पिच का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड की टीम ने स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर लिखवाकर इतिहास रच दिया।
हेल्स और जॉनी के अलावा कप्तान मॉर्गन ने भी 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से 21 गेंदों में ही अर्धशतक ठोक डाला।