बीकानेर। भाजपा के कोलायत पांचों मंडलों में प्रथम गृहमंत्री लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर युवा भाजपा नेता अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल हमारी लिए आदर्श हैं और उनको जीवन में आत्मसात करते हुए हम कोलायत को एकीकरण करने का कार्य पुनः कर रहे हैं।
कोलायत के विकास में कोलायत की शिक्षा में चिकित्सा में मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और हम सरदार पटेल को आत्मसात करते हुए वायदा करते हैं कि कोलायत को विकास की मुख्य धारा में लाया जाकर पूरे जिले के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया जाएगा। हालांकि रचनात्मक कार्यों के लिए पूरे जिले हेतु पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने खासी मेहनत की है। माना जा रहा है कि जिस तरह से अंशुमान सिंह सक्रिय लग रहा है इस बार युवा कंधों पर मतदाताओ को जोड़ने की जिम्मेदारी रहेगी।