‘राजनीति और नैतिकता’ विषयक संगोष्ठी कल
बीकानेर। पूर्व विधायक तथा जननेता मुरलीधर व्यास के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत सोमवार देर रात धरणीधर आॅडिटोरियम में भजन संध्या के साथ हुई।
समाजवादी नागरिक मोर्चा के संयोजक नवटरलाल व्यास ने बताया कि इस अवसर पर सांवरलाल रंगा, नारायण रंगा, नवदीप बीकानेरी, अंकिता बिस्सा, कर्मचारी नेता अविनाश व्यास, आरके सूरदासाणी तथा कैलाश आचार्य ने विविध भजनों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने व्यास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के अनुसरण करने का आह्वान किया तथा कहा कि उन्होंने राजनीति में नए आयाम स्थापित किए। आज के दोर में उन मापदण्डों की महत्ती आवश्यकता है।
मोर्चा संयोजक ने बताया कि इस शृंखला में बुधवार सायं 6 बजे आनंद निकेतन में ‘राजनीति और नैतिकता’ विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित होगी। इसमें विभिन्न वक्ता विचार व्यक्त करेंगे।