बीकानेर की लूनकरनसर तहसील के कालू थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सहजरासर रोड पर जुए में संलग्न 7 लोगों को हिरासत में लिया है।
एसएचओ परमेश्वर सुथार की देखरेख में हुई इस कार्यवाही में
जुआरियों 41,625 रुपये बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है।











