लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र में चल रही “किसान अधिकार यात्रा” के तीसरे चरण के पांचवें दिन विधानसभा क्षेत्र के मकड़ासर, हापासर, किसतूरियां, बामनवाली, सोढ़वाली आदि गाँवो में संपर्क किया गया।
इस अवसर पर किसान अधिकार यात्रा को संबोधित करते हुए यात्रा संयोजक व कांग्रेस के पीसीसी सदस्य डॉ. राजेंद्र मूंड ने कहा कि आज भी आधारभूत सुविधाओं के लिए किसान तरस रहे हैं, हिंदुस्तान की सरकार ने भाजपा के आने के बाद किसान पर कर्ज बढ़ा है, प्रधानमंत्री ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वादा किया था जिसे आज तक लागू नहीं किया गया है।
समर्थन मूल्य पर किसानों की फसलें नहीं खरीदी जा रही है, प्रदेश की भाजपानीत सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है, किसान की दुर्दशा हो रही है, जनता के हाल बेहाल है।
आत्महत्याओं पर प्रधानमंत्री चुप
इसी अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता महिपाल सारस्वत ने कहा देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं ओर प्रधानमंत्री चुप हैं। नौजवानों को रोजगार देने में राज्य सरकार विफल रही है, किसान बदलाव करने का फैसला कर चुके हैं
किसान नौजवान को जागना होगा, प्रदेश में अब बदलाव होकर रहेगा।
इस मौके पर पीसीसी सदस्य आशाराम सारण, युवा कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र महासचिव जगदीश गोदारा, किसान कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपाल ज्याणी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रुघवीर, रामेश्वर, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भंवर गोदारा, युवा कांग्रेस ताराचंद सारस्वत, ओमप्रकाश सारस्वत, दीनदयाल सारस्वत, ग्राम सहकारी समिति सदस्य मनीराम सारस्वत, अर्जुन सारस्वत, बजरंग बेनीवाल, रामविलास, हनुमान तेजपाल गोदारा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि श्रवण सोडवाली, भागीरथी भाट, विनोद विश्नोई, पूर्व उपप्रधान गफूर खाँ, पूर्व सरपंच प्रभुराम मेघवाल तथा अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।