भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई, आरोपी शख्स है खनिज अभियन्ता
बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने रविवार को खनिज विभाग के एक अभियंता को 5 लाख 98 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अलवर में पदस्थापित विजयशंकर जयपाल नाम का यह खनिज अभियंता सुबह अलवर से आए दो दलालों के माध्यम से रिश्वत की राशि ले रहा था। ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के मुताबिक
केन्द्रीय बस स्टेण्ड के सामने स्थित सुदर्शना नगर में विजय शंकर जयपाल के आवास पर पहुंची टीम ने उसे रिश्वत लेते उस वक्त धर दबोचा जब वो इन दलालों को अपने घर पर बैठाकर चाय पिला रहा था। एएसपी पूनिया ने बताया कि ट्रेप की कार्रवाई के साथ ही आरोपी के घर की तलाशी शुरू की गई जिसमें कई बैंक खाते व लॉकर के अलावा भूखंडो के कागजात मिले है। समाचार संकलन तक कार्रवाई जारी थी।





