लारेंस बिश्नोई के शूटर संपत नेहरा को हरियाणा की एसटीएफ ने आंध्र प्रदेश के हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है । श्रीगंगानगर स्थित मेटालिका जिम में गोली मारकर जॉर्डन की हत्या करने वालोंं में एक आरोपी संपत नेहरा भी था।
संपत नेहरा ने कांग्रेस नेता जयदीप बिहाणी से 50 लाख की फिरौती मांगी थी, संंपत जब अपनी प्रेमिका से फोन पर बात कर रहा था तभी हरियाणा एसटीएफ ने उसे पकड़ लिया। शूटर संपत नेहरा हैदराबाद से श्रीगंगानगर फिरौती के लिए फोन कर रहा था।
लॉरेंस बिशनोई के शूटर व मुख्य आरोपी अंकित भादू ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए संपत नेहरा की गिरफ्तारी पर अफसोस जताते हुए चेतवानी दी है कि अगर पुलिस ने उसके साथ कुछ गलत किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
अन्य आरोपी अंकित के लिए दबिश
संपत नेहरा की गिरफ्तारी के बाद लौरेंस बिशनोई गैंग में खलबली मची हुई है, वहींं गंगानगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुख्य शूटर अंकित भादू के पंजाब में शेरेवाला गांव में दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी को संपत नेहरा के पकड़े जाने के बाद अंकित भादू अपने गांव में छुपा हुआ है पर पुलिस के हाथ अभी तक वह नहीं लगा है।